पंजाब : नशे में झूमती हुई युवती का वीडियो वायरल

Punjab

चंडीगढ़ : पंजाब की जवानी को नशा अपने चंगुल में जकड़ता जा रहा है। आए दिन नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत की खबरें रोजाना आ रही हैं। रविवार को दो युवकों की नशे से मौत हुई थी। वहीं सोशल मीडिया पर नशे की हालत में झूमती हुई एक युवती की वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो अमृतसर के मोहकपुरा थाने के अंतर्गत जीटी रोड का है। नशे में डूबी लड़की के वीडियो ने सरकार और प्रशासन की तरफ से नशे के खिलाफ किए जा रहे दावों की पोल खोल दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर सुनंदा रॉय ने यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने एक साथ तीन अलग-अलग वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें नशे की हालत में एक युवती, महिला और एक पुरुष झूम रहा है। तीनों वीडियों में दिख रहे लोगों ने इतना ज्यादा नशा किया हुआ है कि वे ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे हैं।

इसके साथ ही सुनंदा रॉय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को सैन फ्रांसिस्को बना दिया। लोग नशे के आदी हैं और ठीक से चल भी नहीं पाते या खड़े भी नहीं हो पाते।

इस वीडियो को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अपने एक्स पर शेयर किया है। सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता में आने से पहले तीन महीने में पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन उस समय को दो साल बीत चुके हैं। लेकिन गुरु नगरी ही नहीं पूरे पंजाब में नशा धड़ल्ले से बिक रहा है।

वहीं एक अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि युवती की उम्र करीब 20 साल होगी। यह देर के अंधेरे में नशे में झूम रही है। शायद कई लोग नशे और पैसों के लिए इसका यौन शोषण करते होंगे। यह बहुत खराब स्थिति है।

पंजाब में नशे के आदि युवाओं के इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं। वहीं लोग इन वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार नशे को खत्म करने के लाख दावे करती है, लेकिन पंजाब के गांव-गांव में नशा खुलेआम बिक रहा है।

इससे पहले प्रदेश में रविवार को दो युवाओं की मौत की घटनाएं हुई हैं। तरनतारन में 22 वर्षीय और मोगा में 24 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई थी। परिजनों ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उनका आरोप था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदेश को नशा मुक्त करने का दावा किया था। बावजूद इसके पंजाब में रोजाना नशे से युवाओं की मौत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *