कच्छ : रील्स के लिए स्टंट करते हुए दो लोगों ने गुजरात के कच्छ में मुंद्रा समुद्र तट पर अपनी एसयूवी को गहरे पानी में चला दिया. इसके बाद वह खुद ही मुसीबत में फंस गए, क्योंकि तेज बहाव ने दोनों गाड़ियों को लगभग डुबो दिया, जिससे वह पानी में फंस गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लोग तेज बहाव में अपनी थार के साथ फंसे हुए हैं. उन्होंने थार को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एसयूवी को निकालने में उनकी मदद की. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कच्छ पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों एसयूवी को जब्त कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों ने समुद्र से गाड़ी निकाली बाहर : पुलिस ने बताया कि आरोपी करण सोरठिया (23) और परेश सोरठिया (23) कॉलेज छात्र हैं. दोनों अपनी गाड़ी भीड़ भरे भद्रेश्वर बीच पर चला रहे थे और वहां मौजूद लोगों को भिगो रहे थे. वीडियो 15 दिन पहले रिकॉर्ड किया गया था. तेज बहाव के चलते दोनों गाड़ियों पानी में फंसकर डूब गईं थीं, लेकिन आरोपी छात्र किसी तरह उससे बाहर निकल आए थे.
इसके बाद पास के गांव के लोगों ने ट्रैक्टर से दोनों वाहनों को पानी से बाहर निकाला. एसयूवी के एक चालक को पकड़ लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भद्रेश्वर के ही रहने वाले हैं.