अनुज की जिंदगी में वापस आने के लिए श्रुति ने अनुपमा को मनाया

Anupama

मुंबई : अनुपमा सीरियल में जबरदस्त टर्न आए है, जिसने दर्शकों को कहानी से बांध दिया है. सीरियल की लोकप्रियता इतनी है कि ये हर बार टीआरपी में सबसे आगे रहती है. लेटेस्ट ट्रैक टीटू और डिंपी की शादी को लेकर है, जिसे वनराज तोड़ना चाहता है. टीटू की सच्चाई सामने आ गई है और वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वो गुस्से में टीटू को खूब मारता है. वनराज बताता है कि टीटू की मां ने अपने ही पति को मार डाला और अब जेल में है.

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. श्रुति, अनुज की जिंदगी से चली जाएगी और अनु को अनुज की लाइफ में आने के लिए कहेगी. श्रुति दोनों को मिलाएगी. ये सब देखकर वनराज काफी नाराज हो जाएगा. वो अनु पर अनुज और श्रुति के रिश्ते को खराब करने और उनके बीच आने का आरोप लगाएगा. वनराज, अनु को ताना मारता है और उसे कोसता है. वनराज उससे कहता है कि वो कभी खुश नहीं रहेगी जैसे वो काव्या के साथ खुश नहीं है.

वनराज की बातें सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा. तोशू और पाखी अपनी मां पर टीटू और डिंपी की शादी खराब करने का आरोप लगाएगा. साथ ही अपने पिता वनराज के साथ मिलकर उसे बुरा-भला कहेगा. वनराज, अनु को कहेगा कि उसने यशदीप का दिल तोड़ दिया और उसे शादी में शामिल करने के लिए भारत लेकर आ गई. अनुपमा काफी दुखी हो जाती है. उसे लगता है कि पूरा परिवार खिलाफ है. क्या अनुपमा, अनुज के साथ फिर से मिल पाएगी. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *