आज लोस में स्पीकर पद के लिए वोटिंग, ओम बिरला और के. सुरेश में मुकाबला

Loksabha-Speaker

नई दिल्ली-NewsXpoz : लोकसभा में 26 जून की सुबह 11 बजे स्पीकर पोस्ट के लिए वोटिंग होगी. उसके बाद  काउंटिंग और फिर बहुमत वाले उम्मीदवार को स्पीकर का नाम घोषित कर दिया जाएगा. किरेन रिजिजू ने कहा, “पिछले 2 दिनों से हमने विपक्ष की प्रमुख पार्टियों से संपर्क किया और स्पीकर के पद को लेकर हमारी बात हुई. जब से देश आजाद हुआ है तब से लेकर आज तक कभी स्पीकर का चुनाव नहीं हुआ है और हम चाहते हैं कि स्पीकर को निर्विरोध सर्वसम्मति से चुना जाए इसलिए हमने उनसे संपर्क और अपील की. मैं फिर से अपील करता हूं कि स्पीकर के पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए वे सोचें, हमारे पास संख्या है लेकिन फिर भी हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि स्पीकर पद के लिए चुनाव नहीं होना चाहिए क्योंकि यह पद किसी दल का नहीं होता है.”

लोकसभा स्पीकर चुनाव पर नेताओं के बयान : लोकसभा स्पीकर पर सहमति नहीं बनने के बाद इस पर सियासत गरमा गई.. जहां केंद्र सरकार ने इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया वहीं विपक्ष ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथो लिया. एनडीए की तरफ से स्पीकर को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिश की गई.. दावा किया गया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं से बातचीत भी की.. लेकिन सियासी हठ के सामने सभी कोशिशों पर पानी फिर गया.. इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास स्पीकर के समर्थन के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था.. जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि वो स्पीकर पर समर्थन तभी देंगे, जब विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलेगा..

 वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राहुल के सुर में सुर मिलाते दिखाई दिए. अखिलेश ने कहा- ‘हमारी पार्टी की राय है वो है कि उपाध्यक्ष विपक्ष का हो और बाकी बातें सब सामने आ जाएगी.’

विपक्ष डिप्टी स्पीकर के पद पर अड़ गया जिसके बाद स्पीकर के लिए चुनाव कराने की नौबत आ गई.. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें राहुल ने राजनाथ सिंह पर मल्लिकार्जुन खरगे को फोन नहीं करने का आरोप लगाया था. राजनाथ सिंह ने कहा,  ‘खरगे जी एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं, कल से लेकर आज तक मेरी उनसे तीन बार बातचीत हुई. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष से एक बार फिर अपने फैसले पर विचार करने की अपील की.

TMC ने व्यक्त की नाराजगी : इंडिया ब्लॉक को बाहर से समर्थन दे रहीं ममता बनर्जी ने स्पीकर पोस्ट के लिए उम्मीदवार चयन के निर्णय में खुद को शामिल नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. अगर उनकी पार्टी टीएमसी के सांसदों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया तो इंडिया ब्लॉक के लिए 29 सांसदों का समर्थन कम हो जाएगा और उसकी संख्या 204 पर सिमट जाएगी. TMC सांसद अभिषेक बनर्जी (लोकसभा स्पीकर के लिए के. सुरेश की उम्मीदवारी को लेकर)… हमसे इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया गया, कोई बात नहीं हुई। दुर्भाग्य से ये एकतरफा फैसला है। टीएमसी अभिषेक बनर्जी (स्पीकर पद पर) अभी टीएमसी का डेलिगेशन उस मीटिंग जाएगा  उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *