झारखंड : चक्रवाती तूफान का दिखेगा असर, 28 से बदलेगा मौसम का मिजाज

Cyclone-jharkhand

रांची : झारखंड में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब राज्य में चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा. तीन दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहेगा. 28 नवंबर यानी गुरुवार के मौसम के मिजाज की बात करें तो सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है या धुंध रह सकती है. इसके बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. रांची के आस-पास के इलाकों का मौसम भी कुछ इसी तरह रहने का अनुमान है.

झारखंड में पारा गिरने से कनकनी बढ़ी है. पश्चिम बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन बनने से चक्रवाती तूफान का असर झारखंड में दिखेगा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि आनेवाले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा. उसके बाद उसमें दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दिखेगी. अधिकतम तापमान की बात करें तो दो से तीन दिनों में इसमें भी कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा. इसके बाद उसमें दो डिग्री तक गिरावट दिख सकती है.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन है, जो आज शाम तक चक्रवाती तूफान बन जाएगा. उसके बाद अगले दो दिन बाद ये तमिलनाडु के तट के आस-पास पहुंचेगा. इसका असर झारखंड में भी दिखेगा. दो से तीन दिन बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दिखेगी और अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. चक्रवाती तूफान का असर 1-2 दिसंबर तक झारखंड में दिखेगा. इसके बाद फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.