धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर हरि मंदिर के समीप शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर हजारों की संपत्ति लेकर फरार हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरि मंदिर के समीप सुनील बर्णवाल की पान की दुकान है। देर रात सुनील अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार की अहले सुबह जब वह दुकान पहुँचे तो देखा कि उनका दुकान का शटर टूटा हुआ है और गल्ले में रखे नकदी सहित अन्य सामान दुकान से गायब है। जिसके बाद दुकान संचालक ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया है।
मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि रात होते ही नशेड़ी, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।