झारखंड : JAC पेपर लीक मामले में गिरिडीह से धराये 6 छात्र, प्रश्न पत्र बेचकर कमाया था 15-20 हजार

Giridih-Arrest-Student

कोडरमा/गिरिडीह : जैक पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र से 6 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पेपर लीक मामले में कई संदिग्ध लोग गिरिडीह में रह रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रात लगभग दो बजे गिरिडीह थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा के दो घरों में छापेमारी की.

एक छात्र कर चुका है दसवीं का प्रश्न पत्र बेचकर कमाई : हिरासत में लिये गये 6 में से तीन छात्र जमुआ के रहने वाले हैं. ये सभी गिरिडीह में रहकर पढाई कर रहे थे. हिरासत में लिये गये छात्रों में से एक कमलेश ने कई लोगों को दसवीं बोर्ड का प्रश्न पत्र परीक्षा के पूर्व बेचा था और 15 से 20 हजार रुपये की कमाई की थी. हिरासत में लिए गए सभी 6 छात्रों को कोडरमा पुलिस अपने साथ ले गई है. इस छापामारी का नेतृत्व कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह कर रहे थे.

तीन छात्रों ने की थी स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र की चोरी : कोडरमा पुलिस ने अपने अनुसंधान में पाया है कि हिरासत में लिये गये सभी छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी किया करते थे. इन्हीं लोगों ने स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र की चोरी की थी.गिरिडीह के न्यू बरगंडा से मंगलवार सुबह ही छह छात्रों को कस्टडी में लिया गया.

बता दें कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की थी. इसमें सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज, हजारीबाग रेंज डीआईजी संजीव कुमार, पलामू डीआईजी वाईएस रमेश, गढ़वा एसपी दीपक पांडेय और एसपी कोडरमा अनुदीप सिंह मौजूद थे.