नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 09 मार्च को इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में उन्हें जीत मिली है।
वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्होंने भी टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा। वो हार भारत के खिलाफ मैच में ही मिली थी। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल से साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद न्यूजीलैंड की पारी यहां से लड़खड़ाती हुई नजर आ रहा है। 15 ओवर का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल 22 गेंदों में 9 और टॉम लैथम 2 गेंदों में 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
75 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है। कुलदीप यादव ने केन विलियमसन को 11 के निजी स्कोर पर आउट किया। कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर विलियमसन का एक आसान सा कैच पकड़ा।
कुलदीप यादव ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को बोल्ड किया। वो 29 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड का स्कोर 2/69 है।