गुजरात : अहमदाबाद में बीच सड़क पर आतंक, खुलेआम लोगों पर हुए हमले

Ahmedabad-Violence-Road

 अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां वस्त्राल इलाके में कुछ अराजक तत्वों ने खुलेआम बीच सड़क पर लोगों पर बुरी तरह से हमला किया है। इसके साथ ही दुष्ट तत्वों कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और आतंक मचाया। इस घटना का डरा देने वाला वीडियो भी सामने आया है। बीच सड़क पर ऐसी खौफनाक घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय की स्थिति बन गई है।

अहमदाबाद के वस्त्राल में सड़क पर दुष्ट तत्वों का आतंक देखने को मिला है। बता दें कि यह मामला पूर्व गृह मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र का है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों को कहना है कि ये गुजरात है या कोई अन्य राज्य। घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में शरारती तत्व सड़क पर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। कई कार और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ मचाई है और लोगों को पीटे भी है।