मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले में भीड़तंत्र की बर्बरता ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमोली गांव में भैंस चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कमलेश सहनी (25) के रूप में हुई है, जो कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव का निवासी था।
कमलेश अपनी बहन के पास समस्तीपुर जिले के चक मेहंसी गांव जा रहा था। उसकी बहन ने उसे ईंट-भट्ठे पर काम दिलाने के लिए बुलाया था। लेकिन रास्ते में ही रमोली गांव के पास एक सुनसान बगीचे में ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। फिर उस पर भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया गया कि रमोली गांव में बीते तीन दिनों में दो भैंस चोरी की घटनाएं हुई थीं। इन घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा था। इसी गुस्से के चलते कमलेश सहनी को ग्रामीणों ने संदिग्ध मानते हुए पकड़ लिया और बिना कुछ जाने-समझे उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपियों ने कमलेश का शव एक ग्रामीण के दरवाजे पर लाकर रख दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बेनीबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी मौके पर बुलाया। जांच में मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के कई निशान पाए गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
घटना की पुष्टि करते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि युवक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी कमलेश सहनी के रूप में हुई है, जो अपनी बहन के पास काम की तलाश में चक मेहंसी जा रहा था। इसी दौरान उसे भैंस चोरी के शक में ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। एसपी ने आगे कहा कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।