हमास ने इजरायल की ओर दागे रॉकेट; मचा हड़कंप, बजने लगे सायरन

hamas-isreal -war-sairan

नई दिल्ली : हमास ने इजराइल की ओर रॉकेट दागे. इससे हड़कंप मच गया. हमास की ओर से बताया गया कि उसने तेल अवीव पर तीन रॉकेट दागे. ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस ग्रुप ने गाजा में इजराइल द्वारा अपना सैन्य अभियान फिर से शुरू करने के बाद से जवाबी हमला किया है. इजरायल ने कहा कि उसने एक मिसाइल को रोक लिया और बाकी मिसाइलें ऐसी जमीन पर गिरी जहां कोई नहीं रहता है.

हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को इजरायल द्वारा जंग फिर से शुरू करने के बाद से कम से कम 591 लोग मारे गए हैं. इनमें 200 से अधिक बच्चे शामिल हैं. इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार को कहा कि उसने फिलिस्तीनी क्षेत्र में जमीनी अभियान शुरू कर दिया है. जनवरी से बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई से राहत मिली थी, जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम शुरू हुआ था.

आईडीएफ ने गुरुवार को देर रात कहा कि सैनिकों ने राफा में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जो मिस्र की सीमा के पास क्षेत्र के दक्षिण में स्थित है. इसने एक बयान में कहा कि सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है, साथ ही कहा कि आईडीएफ फोर्स उत्तरी और मध्य गाजा में भी जमीनी गतिविधि जारी रखे हुए हैं.