नगीना : साली की चाहत में पागल युवक ने दोस्त की कार से पत्नी को कुचलवाकर हत्या करा दी। दरअसल शादी के पांच साल बाद तक बच्चा नहीं होने और साली से बढ़ी नजदीकियों की वजह से पत्नी की हत्या को अंजाम दिलवा दिया। हत्याकांड में पुलिस ने मृतका के पति और पति के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
नगीना के मोहल्ला बिश्नोई सराय निवासी अंकित कुमार ने आठ मार्च को नगीना देहात थाने में सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उसमें कहा कि वह नजीबाबाद स्थित अपनी ससुराल से पत्नी किरन को लेकर अपने घर लौट रहा था। नजीबाबाद बुंदकी मार्ग पर रजपुरा के पास पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भरवाने के लिए उसने पत्नी किरन को सड़क किनारे उतार दिया। आरोप था कि सड़क किनारे खड़ी उसकी पत्नी को एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई।
उधर किरन को कार द्वारा टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मृतका के मायके वालों ने एसपी से मुलाकात कर हत्या कराए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने सड़क हादसे से इतर अन्य पहलुओं पर जांच की तो मामला हत्या का निकला। सीओ भरत सोनकर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान हुई। इसके साथ ही पुलिस ने मृतका के पति अंकित से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया।
पुलिस के अनुसार अंकित ने पूछताछ में बताया कि शादी के पांच साल बाद भी बच्चा नहीं हो पाया। इस वजह से पत्नी से दूरियां बढ़ने लगी और साली से शादी करना चाहता था। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। उसने अपने दोस्त सचिन को घटना को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया। सचिन ने योजना के अनुसार सड़क किनारे खड़ी उसकी पत्नी को कार से टक्कर मार दी। पुलिस ने हाल निवासी नगीना के मोहल्ला जोशियान निवासी सचिन कुमार और मृतका के पति अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है।