झारखंड : रीमिक्स फॉल में फिर बड़ा हादसा, डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत

Remix-Fall

खूंटी : जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के रीमिक्स फॉल में आज फिर बड़ा हादसा हो गया. नहाने के दौरान डूबने से दो छात्रों ने अपनी जान गंवा दी. मृतकों में रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ी होटवार महुआटोली के महेंद्र तिर्की के बेटे रोलेन तिर्की (15 वर्ष) और सुशील सांगा के बेटे जेम्स जुनास संगा (15 वर्ष) शामिल हैं. हादसे के बाद दोनों परिवारों में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रांची के कोकर के आदर्श नगर के गाड़ीगांव से सात लड़के स्कूटी और बाइक पर सवार होकर घूमने के लिए रीमिक्स फॉल आए थे, जहां नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूबने रोलेन और जेम्स की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मारंगहादा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों ने गहरे पानी में डूबे दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार मृतकों में रोलेन तिर्की कोकर की खोरहाटोली के डॉन बोस्को में नौवीं कक्षा का छात्र था. जेम्स दीपाटोली के एक स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि दोनों अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आए हुए थे, जहां नहाने के क्रम में वे डूब गए.

रीमिक्स फॉल में चार दिन पहले भी 28 मार्च को नहाने के क्रम में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी थी. दोनों रांची के कोकर के अयोध्यापुरी निवासी संजय सिंह के बेटे शुभम कुमार सिंह और राज कुमार सिंह थे. दोनों अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए रीमिक्स फॉल आए थे. इसी दौरान नहाने के क्रम में दोनों की डूबने से मौत हो गयी थी.