चैती छठ पूजा : अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य आज

Chaiti-Chath-Ardhya

नई दिल्ली : चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का आज (गुरुवार) तीसरा दिन है. आज पहला अर्घ्य दिया जाएगा. बीते बुधवार को खरना के बाद से छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है. आज शाम में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. कल (शुक्रवार) सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही व्रत समाप्त हो जाएगा. बिहार की राजधानी पटना में छठ घाट तैयार हो चुके हैं. जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद है.

आज के दिन सुबह से ही छठ व्रती के अलावा घर के सदस्य भी स्नान आदि कर ठेकुआ और अन्य प्रसाद बनाने में जुट जाते हैं. क्योंकि शाम में अर्घ्य देना होता है. ठेकुआ-पकवान के साथ नारियल और फलों से सूप को सजाकर व्रती आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे.

चैत्र शुक्ल षष्ठी तीन अप्रैल दिन गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र व आयुष्मान योग में डूबते सूर्य को व्रती अर्घ्य देंगे। चार अप्रैल को रवि योग के संयोग में व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारण के बाद महाव्रत को पूर्ण करेंगे। छठ महापर्व के प्रथम दिन नहाय-खाय में लौकी की सब्जी, अरवा चावल, चने की दाल, आंवला की चासनी के सेवन का खास महत्व है।