नई दिल्ली : एक युवक ने लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी पहनकर महिला वकील व उनके परिवार को ठग लिया। आरोपी ने भारतीय सेना के फर्जी दस्तावेज बनाए और पीड़ितों को धोखा देने के लिए बैज व वर्दी का इस्तेमाल किया। उत्तरी जिले की गुलाबी बाग थाना पुलिस ने आरोपी सुमित सिंह (28) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
मूलरूप से सलामतपुर गांव, तेजी बाजार, जौनपुर (यूपी) निवासी सुमित एच-ब्लॉक बिंदापुर, प्रताप गार्डन, उत्तम नगर में रह रहा था। उसके कब्जे से भारतीय सेना की दो नकली रबर स्टैंप, वर्दी, लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 4 बैज, घड़ी और कैंटीन कार्ड बरामद किया गया। इसके अलावा 3 नकली ज्वाइनिंग लेटर और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने बताया कि तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला वकील (30) ने गुलाबी बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि 24 जुलाई 2024 को सुमित उनसे मिला। उसने खुद को थलसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बताया और सेना के एएफटी (आर्म्ड फोर्सस ट्रिब्यूनल) में सीधी भर्ती के बारे में बताया। इस बाद फोन पर एएफटी में सरकारी वकील की नौकरी दिलाने का वादा किया और दस्तावेज मांगे। फिर फॉर्म फीस के रूप में 2,680 रुपये लिए। इस दौरान शादी का प्रस्ताव भी रखा। वहीं, 1 अगस्त को मेस खर्च के लिए 64,530 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
इसके बाद सुमित ने वकील के भाई मिलन कोहली को पीसीडीए में हेड क्लर्क के रूप में नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके बाद भाई की किट और मेस खर्च के लिए 50,000 और 54,836 रुपये ट्रांसफर करा लिए। उसने वकील को बताया कि उसका मोबाइल बम विस्फोट में नष्ट हो गया था और वह अपने पीए शहनवाज का फोन इस्तेमाल कर रहा है। इस पर पीड़िता ने उसे सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 6 खरीदकर दिया। सुमित सिंह ने भाई का वेतन बढ़वाने के नाम पर 82,000 रुपये और मांगे। सुमित ने वकील के पिता को टेंडर दिलाने का वादा कर उनके खाते से 3,13,957 रुपये ट्रांसफर कर दिए। वहीं, एक पॉलिसी नवीनीकरण के नाम पर 2,40,000 रुपये भी ठग लिए।
सुमित ने वकील पर शादी का दबाव बनाते हुए सोने की चेन, अंगूठी और कपड़े मांगे, जो उन्होंने 3 अक्तूबर 2024 को 11,000 रुपये के साथ दिए। फिर उसने भाई की ज्वाइनिंग के लिए चीफ को चंदा के तौर पर 5 लाख रुपये मांगे, जिसका इंतजाम उन्होंने कर्ज लेकर और रिश्तेदारों से उधार लेकर किया।
आरोपी 26 जून 2015 को स्नाइपर के रूप में थलसेना में शामिल हुआ था। अप्रैल-2023 में उसके खिलाफ सरोजनी नगर थाना (लखनऊ, यूपी) में धोखाधड़ी, धमकी, विश्वासघात, बलात्कार आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसे 14 अप्रैल, 2023 को गिरफ्तार किया गया और बाद में सेवा से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद उसने लखनऊ में कई लोगों को नौकरी का वादा करके ठगना शुरू कर दिया। उसके खिलाफ थाना हरपालपुर, हरदोई (उत्तर प्रदेश) में 22 सितंबर, 2024 को मामला दर्ज किया गया। मई-जून 2024 में वह दिल्ली आया और लोगों को नौकरी दिलाने का वादा करके ठगना शुरू किया।