दिल्ली : किन्नर बनकर रह रहे पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध तरीके से देश में हुए थे दाखिल

Delhi-Bangladeshi

नई दिल्ली : उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने एक ही इलाके से 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। सभी किन्नर बनकर ट्रैफिक लाइटों पर भीख मांगते थे। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शकीदुल, मोहम्मद दुलाल अख्तर उर्फ हाजेरा बीबी, मोहम्मद अमीरुल इस्लाम उर्फ मोनिका, मोहम्मद माहिर उर्फ माही और सद्दाम हुसैन उर्फ रुबीना है।

आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी एक प्रतिबंधित एप के जरिये बांग्लादेश में अपने स्वजनों से बात करते थे।

डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपनी शारीरिक बनावट बदलने और ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों का रूप धारण करने के लिए छोटी सर्जरी करवाई और हार्मोनल इंजेक्शन लिए। इसके बाद वे ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते और अन्य गतिविधियों में लिप्त पाए गए।

उन्हें सोमवार को जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास एक हफ्ते की निगरानी के बाद पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि ये सभी पांच लोग दरियागंज में रह रहे थे और एजेंटों की मदद से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे अवैध रूप से भारत में घुसे, ट्रेन से दिल्ली आए और किन्नर के रूप में पहचान बनाने के लिए सर्जरी और हार्मोन का उपचार किया।

पुलिस ने बताया कि इन पांचों को निर्वासन की कार्रवाई के लिए आरके पुरम स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंप दिया गया है। आगे की जांच जारी है। इससे पहले 27 मार्च को भी पुलिस ने ऐसे छह और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था, जिन्होंने पहचान से बचने के लिए किन्नर के रूप में वेश बदला हुआ था।