आगरा : आगरा की शाही जामा मस्जिद परिसर में शुक्रवार सुबह एक जानवर का सिर काटकर फेंका गया, जिससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया। फज्र की नमाज पढ़ने गए लोगों ने जब जानवर का कटा सिर देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।