शाहजहांपुर : लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे श्रावस्ती से दिल्ली जाने वाली निजी बस में आग लग गई। आग से लपटें उठने पर चालक ने गाड़ी रोकी और सवारियों को उतारा। दमकल यूनिट ने आग पर काबू पाया है। इस बीच एक लेन का हाईवे जाम हो गया।
श्रावस्ती जिले के थाना मिंजा के गांव मिनकापुर निवासी चालक दुर्गेश वर्मा बस लेकर दिल्ली जा रहा था। बस में करीब 45 लोग सवार थे। सभी मजदूरी करने जा रहे थे। इस बीच चालक को दुर्गंध महसूस हुई तो शीशे से देखा तो पीछे के हिस्से में आग की लपटें उठ रही थी। हाईवे पर रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के सामने से गुजरी सड़क पर बस को रोककर सवारियों को उतारा।
इस बीच आग से पूरी बस जल गई। सूचना पर आरसी मिशन इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे। दमकल यूनिट की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच एक लेन के हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा।