धनबाद : कोयलांचल धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र चार नंबर गुजराती मोहल्ला स्थित जैन मिलन धर्मशाला की छत से शनिवार को महिला ने कूद कर आत्महत्या कर ली । मृतक महिला की पहचान चारो बैन रमानी ( 55 वर्ष) के रूप में हुई है ।
घटना को लेकर बताया जाता है कि जैन मिलन धर्मशाला के तीसरे तल्ले पर ही मृतका अपने पति, दो देवर व सास के साथ रहती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी लंबे समय से महिला बीमार थी। लोगों ने बताया कि वह कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थी । जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार बन गयी थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवतः बीमारी की वजह से महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे महिला ने धर्मशाला परिसर के तीसरे तल्ले पर कुर्सी लगाकर नीचे कूद गई । जिससे नीचे गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर मौत हो गई ।
मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही झरिया पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया । वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।