धनबाद : शिक्षक पर लगा बरगलाने का आरोप, कंपटीशन के नाम पर किया धांधली; पुलिस ने लिया हिरासत में

dhn-teacher-fraud-blame

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक से सदर पुलिस ने एक शिक्षक को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस सदर थाने में पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि छात्रों ने शिक्षक पर धांधली करने का आरोप लगाया है।

यह है मामला : G.K. Quiz कंपटीशन के नाम पर छात्रों ने शिक्षक संतोष कुमार सिन्हा पर बरगला कर धांधली करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार छात्र टिया चक्रवर्ती ने बताया कि कुछ महीने पहले चाहत कोचिंग सेन्टर में कुछ शिक्षक आए थे। जिनके द्वारा G.K. Quiz कंपटीशन में भाग लेने की बात कही गई थी। जिसमे 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे उन्हें बताया गया कि वह लोग कंपटीशन में भाग ले। 

परिणाम आने पर उनको प्रथम पुरस्कार 30 हजार, दूसरा पुरस्कार 25 हजार, तीसरा पुरस्कार 20 हजार रुपए, चौथा पुरस्कार 20 हजार रुपए मिलेगा। और साथ ही उनको उपायुक्त के द्वारा चांदी के गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया जाएगा। वही छात्रों ने G.K. Quiz कंपटीशन के 250 रुपए देकर भाग लिया। जिसके बाद उन्हें बहला-फुसलाकर धनबाद बुलाया गया। शिक्षक ने यह भी कहा कि G.K. Quiz कंपटीशन में 81 प्रतिशत आने पर उन लोगों को बेहतर कॉलेज में दाखिला भी दिया जाएगा। 

जब छात्र-छात्रओं ने एग्जाम सेन्टर लर पहुँचे तो शिक्षक ने अपनी कहानी सुनाने लगे। जिसके बाद सभी विद्यार्थियों ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया। जिसके बाद सदर पुलिस मौके पर पहुँच कर उक्त शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वही विद्यार्थियों का कहना है कि उनके द्वारा जितनी रकम ली गई है। वह विद्यार्थियों को वापस किया जाए। साथ ही उक्त शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

सभी छात्र-छात्राएं रविवार की सुबह धनबाद के पॉलिटेक्निक स्थित एग्जाम सेन्टर में परीक्षा देने पहुँचे थे। जहां शिक्षक के द्वारा छात्राओं को बहला-फुसलाकर परीक्षा नहीं लिया गया है।