वॉशिंगटन पोस्ट ने भी मानी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी, कहा- पाकिस्तान को पहुंचा भारी नुकसान

Operation-Sindoor-Mission

नई दिल्ली : वॉशिंगटन पोस्ट ने 24 से ज्यादा सैटेलाइट तस्वीरों और हमले के बाद के वीडियो की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि हमले में 3 हैंगर, 2 रनवे और वायुसेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 2 मोबाइल इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। 
इनमें से कुछ ठिकाने तो पाकिस्तान में करीब 100 मील या 160 किमी तक अंदर थे।

लंदन के किंग्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के वरिष्ठ लेक्चरर और दक्षिण एशियाई सुरक्षा विशेषज्ञ वाल्टर लैडविग ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया, ‘ये हमले 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तानी सैन्य ढांचे पर भारत के सबसे बड़े हवाई हमले हैं।’

कॉन्टेस्टेड ग्राउंड प्रोजेक्ट के भू-स्थानिक विश्लेषक विलियम गुडहिंड ने कहा, ‘उच्च-स्तरीय ठिकानों पर सटीक हमले किए गए, जिनका मकसद पाकिस्तान की आक्रामक और रक्षात्मक हवाई क्षमता को गंभीर रूप से कमजोर करना था।’ भारत ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान में 11 ठिकानों को निशाना बनाया और अपनी कार्रवाई को ‘संतुलित और सुनियोजित’ बताया।

वॉशिंगटन पोस्ट ने जिन ठिकानों को नुकसान पहुंचने की पुष्टि की, वे भी इनमें शामिल हैं। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि ठिकानों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन उन्होंने प्रभावित ठिकानों की संख्या नहीं बताई।