धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह अर्द्धनग्न अवस्था में एक लड़की सड़क किनारे पड़ी मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आमाघाटा के जंगल में नाबालिग दिव्यांग युवती सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई थी। जहां रविवार की सुबह राहगीरों की नजर दिव्यांग युवती पर पड़ी, तो स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर पुलिस को युवती के बारे में जानकारी दिया।
जानकारी मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दिव्यांग नाबालिग़ दिव्यांग युवती को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लाया है। जहां नाबालिक दिव्यांग युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वही नाबालिक दिव्यांग युवती के शरीर पर कई तरह के जख्म के निशान पाए गए है। खबर लिखे जाने तक नाबालिग दिव्यांग युवती की पहचान नहीं हो पाई है।