धनबाद : उपायुक्त ने किया बीबीएमकेयू में तैयारियों का निरीक्षण

Dhn-Dc-BBMKU

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने सोमवार की रात बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) में राज्यपाल सह कुलाधिपति, संतोष कुमार गंगवार तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में स्व. बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के अंतिम चरण की तैयारियों का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रतिमा अनावरण स्थल, कार्यक्रम स्थल, स्टेज, ग्रीन रूम, अतिथियों व मीडिया का बैठक स्थल, ग्रीन रूम, कंट्रोल रूम, मेडिकल डेस्क, फायर सेफ्टी, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया।

मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर सिनियर प्रोफेसर (डॉ) राम कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ कौशल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।