जम्मू : थन्नामंडी तहसील में गश्त पर निकले पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को वीरवार रात छज्जा वाला किला के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से निशाना बनाने की कोशिश की।
गनीमत रहा कि ग्रेनेड वाहन से दूर फटा, जिससे टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ। एसओजी और सेना ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। सुबह होते ही तलाशी अभियान चलाया जाएगा। हालांकि, पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की।
सूत्रों के अनुसार गश्त के लिए एसओजी की टीम दो गाड़ियों पर निकली थी। रात करीब पौने आठ बजे छज्जा वाला किला के पास पहुंचते ही ऊंचाई पर छिपे आतंकियों ने वाहनों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया।
आतंकियों का निशाना चूक गया जिससे ग्रेनेड दूर गिरा। बताया जा रहा है कि एसओजी की एक गाड़ी में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी मौजूद थे। घटना के बाद सेना और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी है। रोशनी वाले गोले दाग कर सुरक्षाबल आतंकियों कोे खोजने का प्रयास में जुटे रहे।