यूपी : फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ लटका ट्रक, पांच घंटे यातायात बाधित

yupi-truck-basti

बस्ती : महराजगंज कस्बे में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे अयोध्या की तरफ जा रहा ट्रक अचानक रेलिंग पर चढ़कर नीचे की तरफ लटक गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। बाद में क्रेन से ट्रक को निकलवाया गया।

इस बीच बस्ती से अयोध्या की तरफ जाने वाली लेन में वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक सीधा कराने के लिए एनएचएआई से क्रेन की मांग करती रही। करीब पांच घंटे बाद हाइड्रा क्रेन मंगाकर ट्रक सीधा किया जा सका।

बृहस्पतिवार-शुक्रवार रात करीब तीन बजे प्रतापगढ़ जिले के थाना मानिकपुर निवासी शुभम कुमार पुत्र तीरथ लाल तथा रमेश कुमार पुत्र राम संजीव ट्रक लेकर हरैया की ओर जा रहे थे। महराजगंज फ्लाईओवर पर अचानक चालक ने ट्रक पर नियंत्रण खो दिया।

ट्रक साइड रेलिंग पर चढ़ गया व उसका अगला हिस्सा नीचे की ओर लटक गया। दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। मगर ट्रक का तीन चौथाई हिस्सा हाईवे पर होने की वजह से यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया।

सूचना पर पुलिस भी पहुंची। एनएचएआई के पेट्रोलिंग टीम के जिम्मेदारों को फोन मिलाती रही। सुबह सात बजे तक क्रेन न पहुंचने पर किराए पर एक क्रेन मंगवाया गया। सुबह करीब आठ बजे यातायात बहाल हो सका। एसओ कप्तानगंज सुनील गौड़ ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।