यूपी : सिद्धार्थ विहार में कबाड़ में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां

yupi-aag-tyre

गाजियाबाद : सिद्धार्थ विहार में कबाड़ में आग लग गई है। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई है। आग बुझाने के लिए मौके पर छह दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। आवास विकास की जमीन पर कबाड़ कारोबारियों ने अवैध रूप से प्लास्टिक और प्लास्टिक का कबाड़ अलग कर रखा है।