फेसबुक ने रिलीज किया Passkey सपोर्ट, अब लॉगिन के लिए नहीं होगी पासवर्ड की जरूरत

Meta-Facebook

नई दिल्ली : Facebook ने अब अपने एंड्रॉयड और iOS एप्स में पासकी (Passkey) सपोर्ट शुरू कर दिया है, जिससे यूजर्स को अब पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। यह नया फीचर लॉगिन और Meta Pay के जरिए पेमेंट को और अधिक आसान व सुरक्षित बनाएगा।

पासकी एक आधुनिक डिजिटल सुरक्षा प्रणाली है जिसे FIDO Alliance ने विकसित किया है। यह परंपरागत पासवर्ड और OTP की तुलना में ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि यह हर अकाउंट के लिए एक यूनिक डिजिटल कुंजी (key) बनाती है जो फिशिंग और हैकिंग से बचाव करती है।

  • यूजर अपने फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या डिवाइस के PIN के जरिए लॉगिन कर सकेंगे।
  • लॉगिन के समय ऐप खुद यूजर को पासकी सेट करने का विकल्प देगा या फिर आप इसे Settings > Accounts Centre में जाकर भी सेट कर सकते हैं।
  • पासकी में आपके अकाउंट से जुड़ा ईमेल एड्रेस नाम के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। यदि ईमेल नहीं है, तो फोन नंबर का इस्तेमाल होगा।
  • फिलहाल यह सुविधा केवल मोबाइल एप्स (Android और iOS) पर उपलब्ध है।
  • डेस्कटॉप पर अभी भी यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

Facebook का दावा है कि पासकी और उससे जुड़ी बायोमेट्रिक जानकारी पूरी तरह से आपके डिवाइस में सुरक्षित रहती है। यहां तक कि खुद Facebook भी इसे नहीं देख सकता। अब यूजर Meta Pay के जरिए जब भुगतान करेंगे, तो पासकी के जरिए ऑटोफिल पेमेंट जानकारी को सुरक्षित ढंग से सक्षम किया जा सकेगा। आने वाले महीनों में, Messenger में भी लॉगिन और एन्क्रिप्टेड मैसेज बैकअप को पासकी से सुरक्षित किया जा सकेगा, हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि अन्य लॉगिन तरीके जैसे पासवर्ड खत्म हो जाएंगे।