लीड्स : भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के लिए ओली पोप शतक लगाने में सफल रहे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत की पहली पारी 471 रन पर ऑलआउट हुई थी। इंग्लैंड ने ओली पोप के शतक और बेन डकेट के अर्धशतक की मदद से स्टंप्स तक पहली पारी में तीन विकेट पर 209 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भारत से 262 रन पीछे चल रही है। दिन के खेल की समाप्ति तक पोप 100 और हैरी ब्रूक बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। भारत के लिए पहली पारी में अब तक तीनों विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटके हैं।
भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और जैक क्रावली को सस्ते में आउट किया था जो चार रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद पोप और डकेट ने दूसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़े और टीम को संभाला। बुमराह ने फिर डकेट को बोल्ड किया जो 62 रन बनाकर आउट हुए। अंत में बुमराह ने जो रूट का भी विकेट लिया। रूट 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम की पहली पारी 471 रन पर समाप्त हो गई है। भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए, जबकि केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली। इन चार बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी प्रभावित नहीं कर सका। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोश टंग ने चार-चार विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन गिल, यशस्वी और पंत ने शतक लगाकर टीम का स्कोर 450 के पार पहुंचाया।
भारत के लिए राहुल और यशस्वी ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन, आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, जडेजा ने 11 और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक रन बनाए। भारत ने दूसरे सत्र की शुरुआत तक ही अपने शेष विकेट गंवा दिए। भारत के लिए निराशाजनक बात यह है कि तीन बल्लेबाजों के शतक लगाने के बावजूद टीम 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी।
भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 359 रन से की थी, लेकिन लंच ब्रेक के बाद पूरी टीम 471 रन पर ही सिमट गई। भारत ने शनिवार को 112 रन जोड़कर अपने शेष सात विकेट गंवा दिए। भारत अगर 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका तो इसका श्रेय स्टोक्स और टंग को जाता है जिन्होंने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान मौसम ने भी तेज गेंदबाजों का साथ दिया क्योंकि ज्यादातर समय ओवरकास्टर कंडीशन्स रही।