IND vs PAK : सेमीफाइनल के लिए कदम बढ़ाने उतरेगा भारत

Ind-Vs-Pak

दुबई : भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत अगर चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को हराने में सफल रहा तो सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लेगा।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में सेमीफाइनल के लिए कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेगी। भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। पाकिस्तान के लिए अब एक भी हार उसका आगे का सफर लगभग समाप्त कर सकती है, वहीं भारत अगर चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को हराने में सफल रहा तो सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लेगा।

भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम प्रत्येक पहलू में फायदे की स्थिति में नजर आ रही है। उसकी टीम ने यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह सामंजस्य बिठा लिया है, जबकि पाकिस्तान की टीम कराची में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद दुबई पहुंची है।

भारत और पाकिस्तान की टीम जब आमने-सामने होती हैं तो खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है। भारतीय टीम हालांकि इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में बेहतर नजर आती है। पाकिस्तान के गेंदबाज पिछले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और भारतीय बल्लेबाज उनकी कमजोरी का फायदा उठाकर शुरू से उन पर हावी होने की कोशिश करेंगे। 
दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजी अच्छी नजर आती है। फिट होकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में पांच विकेट हासिल किए थे। उन्हें हर्षित राणा का भी अच्छा सहयोग मिला था।

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी यानी रविवार को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:00 बजे होगा।