झारखंड : मोहर्रम जुलूस की तैयारी के दौरान बिजली का करंट लगने से एक की मौत

Giridih-Moharaam-Current

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार को मुहर्रम जुलूस की तैयारी के दौरान एक हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे घोड़थांभा थाना क्षेत्र के चकसिंघा इलाके में हुआ, जो राज्य की राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित है।

गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के लिए ‘ताजिया’ स्थापित की जा रही थी, उसी दौरान उसका ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन वायर के संपर्क में आ गया। इससे चार लोग करंट की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि कुछ लोग ताजिया स्थापित कर रहे थे, तभी वह ऊपरी हिस्सा अचानक एक हाई वोल्टेज तार से टकरा गया।

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अन्य अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत गिरिडीह के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब पूरे राज्य में मुहर्रम के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन की ओर से घटनास्थल की जांच की जा रही है, और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है और स्थानीय प्रशासन पर सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।