धनबाद : बारिश से एसएनएमएमसीएच में भरा पानी, मरीज परेशान

Dhn-SNMMCh-Water

धनबाद : कोयलांचल में झमाझम बारिश ने जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच की सूरत बिगाड़ दी। बारिश से अस्पताल का हाल बुरा हो गया है।

एसएनएमएमसीएच के सर्जरी वार्ड, एचडीयू, आईसीयू, पॉइजन वार्ड, जीरियाट्रिक्स वार्ड, फीमेल मेडिसिन वार्ड और रेडियोलॉजी विभाग में बारिश का पानी घुस गया। अचानक पानी भर जाने से अफरातफरी मच गई।

 पानी के साथ वार्डों में मेडिकल वेस्ट और गंदगी फैल गई। मरीज और उनके परिजन बेड पर जमे रहे।

वहीं अस्पताल के अंदर पानी भर जाने के बाद सफाई कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए। लैब के अंदर पानी जाने से रोकने में जुट गए। सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीनों को नुकसान से बचाया गया।

 अस्पताल में ऐसा ही नजारा पिछले साल बरसात के मौसम में भी देखने को मिला था। अफसर और जनप्रतिनिधि दावे करते रहे कि बरसात के बाद इस समस्या को दूर करने के उपाय कर दिए जाएंगे, पर कुछ नहीं किया।

इस बार की बारिश ने भी चेतावनी दे दी है। बचाव के उपाय नहीं हुए, तो मरीजों को फजीहत झेलने को मजबूर होना पड़ेगा।