दुमका : गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे पर कोयला ढुलाई में लगे हाइवा वाहनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. अब लोग बाइक से सफर छोड़कर बस की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन बसें भी इन हादसों की शिकार होने लगी हैं. बुधवार सुबह बोरियो से रामपुरहाट जा रही राज एंड राज बस को एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी.
हालांकि टक्कर सामने से नहीं हुई, बल्कि हाइवा बस को साइड से रगड़ते हुए निकल गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. हादसा गुम्मामोड़ और जियापानी के बीच हुआ, जब दुमका कोयला रैक से लौट रही एक खाली हाइवा ने बस को चपेट में ले लिया. इस घटना में बस के चालक साइड में बैठे कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं, वहीं बस को भी नुकसान पहुंचा है.
हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा काफी तेज रफ्तार में था. अगर टक्कर सीधी होती, तो जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी. घायल यात्रियों को बस से दुमका ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया. सड़क पर कोयला ढुलाई में लगे वाहनों की मनमानी से आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.