घरेलू शेयर बाजार उछाल के साथ खुला, सेंसेक्स 122 अंक तेज

Sensex-Green

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत की। ग्लोबल संकेतों से मिले सहारे और निवेशकों की पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच बाजार हरे निशान पर खुला। सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 122.12 अंक की उछाल के साथ 83,658.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 35.55 अंक की बढ़त के साथ 25,511.65 के लेवल पर था।

निफ्टी पर टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज़्यादा फायदे में देखे गए, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, विप्रो, सिप्ला, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर सबसे ज़्यादा गिरे।

खबर के मुताबिक, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल स्टॉक्स पर गौर करें तो आईटी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत गिरा, जबकि मेटल और रियल्टी में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।