पलवल : हरियाणा के पलवल जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक कुख्यात गो तस्कर को गिरफ्तार किया। इस दौरान हुई एक छोटी सी मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी का नाम इरशाद है, और वह पलवल के कोट गांव का रहने वाला है। इरशाद के खिलाफ नूंह और पलवल जिलों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गोवध, पशु क्रूरता और पुलिस पर हमला जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह पलवल पुलिस की एक टीम ने होडल-नवलगढ़ रोड पर इरशाद को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही वह अपनी गाड़ी में भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद इरशाद ने पैदल भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली इरशाद के दाहिने घुटने में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
पलवल के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘जांच में पता चला कि इरशाद का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। उसके पिता नसरू और दो भाइयों, आजाद और तौफीक, के खिलाफ गोवध और पुलिस पर हमले जैसे 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।’ इरशाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
बता दें कि हरियाणा में गोतस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है, खासकर नूंह, पलवल और फरीदाबाद जैसे जिलों में। यहां गोवध और पशु तस्करी के मामले अक्सर सामने आते हैं। गोतस्कर अक्सर संगठित गिरोहों में काम करते हैं और पुलिस तक पर हमला करने से भी नहीं हिचकते। हरियाणा सरकार ने गोवध पर सख्त कानून बनाए हैं, लेकिन फिर भी तस्करी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। पुलिस लगातार ऐसी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है।