बिहार : दिनदहाड़े युवक की हत्या, सीतामढ़ी में 3 शूटर ने कई राउंड फायरिंग की

bihar-Firing-sitamadhi

पटना : बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है और बेखौफ अपराधी मनमाने तरीके से हत्याएं कर रहे हैं। गुरुवार को सीतामढ़ी में हत्या के दो मामले सामने आए। पहले रेलवे ट्रैक पर एक ट्रैकमैन की लाश मिली थी, जिसकी हत्या चाकू मारकर की गई थी। इसके बाद एक व्यक्ति को दिन दहाड़े गोली मार दी गई।

मृतक खुद आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और शराब तस्करी का काम भी करता था। ऐसे में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है।

मामला बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबु नरहा गांव का है, जहां तीन अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आदित्य कुमार उर्फ बेलवा के रूप में हुई है। घटनास्थल से छह खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। मृतक आदित्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था और शराब तस्करी के कार्य में भी शामिल था। पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक को निशाना बनाकर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बाजपट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी रंजिश या गैंगवार की जताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

हाल के दिनों में जिले में गोलीबारी की ये लगातार दूसरी घटना है, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पूरा मामला फिलहाल जांच के दायरे में है, पुलिस जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच और मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर तीनों हमलावरों की पहचान कर ली गई है। मृतक और तीनों अभियुक्त आपस में पहले से परिचित थे। 

मृतक शराब तस्करी के मामले में न्यायिक हिरासत में लिया गया था। घटनास्थल से दो चटाई, एक तकिया तथा कोल्डड्रिंक की बोतलें बरामद की गई हैं, जिनमें से कुछ में शराब मिली प्रतीत होती है। इसके अतिरिक्त, घटनास्थल से 6 खोखा भी बरामद किए गए हैं। इन साक्ष्यों से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि सभी व्यक्ति घटनास्थल पर पार्टी कर रहे थे, और उसी दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद उत्पन्न हुआ, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी की घटना हुई।