हिप्र : गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 3 की मौत और 2 घायल

-accident-patna

मंडी : हिमाचल के मंडी जिले के सराज विधानसभा के मगरुगला में एक गाड़ी रविवार देर रात को खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत होने की सूचना है। गाड़ी में 5 लोग सवार थे।

घायलों को सुबह 108 एम्बुलेंस से जंजैहली अस्पताल लाया जा रहा है। बताया जा रह है कि ये गाड़ी देर रात को गिरी सुबह लोगों ने इसे गिरे हुए देखा तो इसकी सूचना 108 एम्बुलेस और पुलिस को दी।

इसके बाद सभी को खाई से निकाला गया। सराज में आपदा के बाद से सड़कों की स्थिति भी ठीक नहीं है। गाड़ी में सवार स्थानीय बताए जा रहे है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। ये लोग कहां से आ रहे थे और हादसा किस कारण हुआ है पुलिस इसकी जांच कर रही है।