धनबाद : प्रसूति महिला की मौत के बाद हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप

Dhn-Hospital-Hungama

धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत भुईफोड़ के समीप एक निजी हॉस्पिटल में मंगलवार की रात महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। जहां अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुईफोड़ नावाटांड निवासी जमशेद आलम की पत्नी हसीना बेगम की डिलीवरी मंगलवार की सुबह हुई। जिसके बाद महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने महिला को असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा महिला को असर्फी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही महिला के परिजन शव को लेकर निजी अस्पताल ले आए। जिसके बाद चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दिया। जिसके बाद सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।