झारखंड : वासेपुर छापेमारी में पाकिस्तानी कनेक्शन! भारी मात्रा में कैश-विदेशी हथियार होने का अंदेशा   

Dhn-Waseypur-Pak-Connection-in-Raid

धनबाद : झारखंड में धनबाद शहर के मटकुरिया रोड-नया बाजार रोड निवासी तौफीक अंसारी (खान) के आवास से भारी मात्रा में कैश बरामद होने की सूचना है। पुलिस ने कैश गिनने की मशीन मंगाई है। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो कुर्मीडीह के किशन खान और जमीन कारोबारी परवेज खान के के घर भी छापेमारी चल रही है। इस मामले में पाकिस्तान की भी एंट्री हो चुकी है। पड़ोसी देश से ड्रोन के माध्यम से हथियार लाने की भी सुचना आ रही है।  इस छापेमारी को अब देश की आंतरिक सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है। हालाँकि अब तक जिले के वरीय अधिकारीयों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन इसे जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।  

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह पर नकेल कसने की तैयारी, वासेपुर-पांडरपाला सहित कई स्थानों पर छापेमारी

वासेपुर समेत आसपास के मोहल्ले में करीब 12 स्थानों पर मंगलवार की अहले सुबह से पुलिस की दबिश से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की कई टीम एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी-ग्रामीण एसपी और डीएसपी तथा कई थाना प्रभरियों के नेतृत्व में छापेमारी अभियान को अंजाम देने में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों की माने तो रंगदारी वसूली समेत कई अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के मामले का आरोपी गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के गुर्गों को दबोचने के लिए छापेमारी की गयी है। जिससे जिले के व्यवसायी – ठेकेदार और पूंजीपतियों को गैंगस्टर के आतंक से निजात दिलाया जा सके।

मालूम हो कि विगत 3-4 वर्षों से प्रिंस खान नामक अपराधी ने जिले में आतंक फैला कर रंगदारी वसूली को अपना व्यवसाय बना रखा है। इस अवैध मंसूबे को पूरा करने के लिए हत्या-गोलीबारी और धमकी को पापना साधन बना रखा है। इसमें वासेपुर , भूली, आरा मोड़, पांडरपाला सहित कई स्थानों पर रहने वाले आपराधिक प्रवृति वाले अपराधी उसके गुर्गे के तौर पर काम करते है।

हाल ही में धनबाद पुलिस ने कुख्यात प्रिंस खान से जुड़े जशेदपुर के गैंगस्टर भानु मांझी को तेतुलमारी में एनकाउंटर भी किया था। फिलहाल भानु मांझी धनबाद पुलिस की गिरफ्त में है।