झारखंड : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, ब्रेन में नहीं हो रही कोई हलचल

Ramdas-Soren-ranchi

रांची : राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति 8 दिनों बाद भी गंभीर बनी हुई है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती मंत्री के ब्रेन में कोई हलचल नहीं हो रही है. हालांकि हार्ट किडनी, व लीवर समेत सभी अंग बेहतर काम कर रहे हैं. उनके मस्तिष्क की रीडिंग को पढ़ने के लिए मॉनिटर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ने बताया कि किडनी में पहले कुछ दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब वह बेहतर फंक्शन कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद समस्या बनी हुई है, क्योंकि उनके ब्रेन में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हो रही है. अस्पताल के सीनियर डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

मालूम हो कि मंत्री रामदास सोरेन को 2 अगस्त 2025 को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद तत्काल उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था. उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट के कारण वे अब भी अचेत अवस्था में हैं. अस्पताल में वे वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे हैं.