झारखंड : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आज आएगा फैसला

Dhn-Neeraj-Singh

धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड में आखिरकार आठ साल, पांच माह, 26 दिन बाद बुधवार को फैसला आएगा. धनबाद एमपी-एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत इस हाई प्रोफाइल केस में अपना फैसला सुनाएगी. 

कोर्ट के फैसले पर पूरे झारखंड, बिहार और यूपी की नजरें टिकी हैं. झरिया के तत्कालीन विधायक संजीव सिंह पर हत्या कराने का आरोप है. इस मामले में वह आठ साल से ज्यादा समय तक जेल में रहे. बीते आठ अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेल दी थी और वह 11 अगस्त को जेल से बाहर निकले. एमपी-एमएलए न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 37 गवाह और बचाव पक्ष की तरफ से पांच गवाह पेश किये थे. घटना के चार चश्मदीद गवाह थे.

21 मार्च 2017 को सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट के समीप कांग्रेस नेता नीरज सिंह, उनके अंगरक्षक मुन्ना तिवारी, पीए अशोक यादव और ड्राइवर घोलटू महतो को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. इस घटना ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया था. अब आठ साल के बाद अदालत बुधवार को अपना फैसला सुनाने वाली है. 

हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने एमपी-एमएलए न्यायालय में सुनवाई के दौरान घटना के पीछे आपसी रंजिश कारण बताया था. कुछ और भी कारण गिनाये गये थे. इस जघन्य कांड के बाद नीरज सिंह के करीबी परिजन ने तत्कालीन झारखंड सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी. हालांकि, जांच एडीजी के नेतृत्व में एसआइटी ने की थी.