धनबाद : गोल बिल्डिंग के समीप चलाया गया वाहन जांच अभियान

Dhn-Vehicle-Check

धनबाद : ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को गोल बिल्डिंग के समीप सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस सड़क पर लगातार हो रहे हादसों के रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाया गया।

 हेलमेट नहीं पहनने वालों, रॉन्ग साइड से चलने वालों, काले शीशी वाले वाहनों और बगैर वैद्य दस्तावेज कमे वाहन चलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया।

 ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि जुर्माने से ज्यादा जरुरी है लोगों में जागरुकता लाना। ज्यादातर आठ लेन के आस-पास रहने वाले स्थानीय हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते।