देशभर में दिवाली का जश्न, 25000 दीयों से जगमगाया श्रीनगर का लाल चौक

Srinagar-Chouk

नई दिल्ली : देशभर में सोमवार को लोगों ने धूमधाम से दिवाली मनाई। इस अवसर पर इमारतों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया तथा घरों में मिट्टी के दीये जलाए गए। रोशनी पर्व पर लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक स्थित घंटाघर को 25,000 से ज्यादा दीयों से सजाया गया। ऑपरेशन संदूर की सफलता का भी जश्न मनाया गया। हालांकि, आतिशबाजी के कारण दिल्ली की हवा जहरीली हो गई। रात 11.35 बजे के करीब दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्श 999 दर्ज किया गया। हवा के प्रदूषण का यह स्तर बेहद जहरीला माना जाता है और ऐसी हवा में सांस लेना सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाता है।

दिल्ली और एनसीआर में इस साल पर्यावरण अनुकूल हरित पटाखों के उपयोग की अनुमति दी गई थी। उच्चतम न्यायालय की मंजूरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में खूब पटाखे फोड़े गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी और कामना की कि “प्रकाश का यह त्योहार हमारे जीवन को सद्भाव, खुशी और समृद्धि से प्रकाशित करे तथा हमारे चारों ओर सकारात्मकता की भावना व्याप्त हो।” उन्होंने गोवा के तट पर विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने कहा, ‘‘आज एक तरफ मेरे सामने अनंत क्षितिज और अनंत आकाश है तथा दूसरी तरफ अनंत शक्तियों का प्रतीक यह विशाल आईएनएस विक्रांत है। समुद्र के पानी पर सूर्य की किरणों की चमक वीर सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली के दीयों जैसी है।’’

सोमवार सुबह मोदी ने आईएनएस विक्रांत के डेक पर योग सत्र में भाग लिया। उन्होंने नौसेना कर्मियों को एक प्रेरक भाषण दिया और उनके बीच मिठाइयां भी बांटीं। बाद में मोदी ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की और दोनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हिंदी में एक पोस्ट करके लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “दिवाली के शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”