बिहार : चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी घटना, बाराचट्टी में HAM प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमला

Bihar-Manjhi

बाराचट्टी : बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चल रहे प्रचार के दौरान गयाजी के बाराचट्टी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक ज्योति मांझी के प्रचार काफिले पर पथराव किया गया। पथराव के दौरान ज्योति मांझी के सिर में चोट लगी है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सुलेबट्टा मोड के समीप रोड शो कर रही थीं। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान बाइक पर सवार 2 युवकों के द्वारा पत्थर फेंका गया। ये पत्थर ज्योति मांझी के सिर में जा लगे। ज्योति मांझी को गहरी चोट लगी और वह रोने लगीं। इस घटना के बाद समर्थकों ने ज्योति मांझी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। बाराचट्टी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज कराया जा रहा है।

बता दें कि ज्योति मांझी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं। वह दूसरी बार HAM पार्टी से वहां से चुनावी मैदान में है। इससे पहले भी HAM प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर दो बार हमला किया जा चुका है। बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर को अज्ञात युवकों के द्वारा फाड़ा गया था।

दूसरी घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के डेमा गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान हुई थी जब  काफिले में घुसकर अज्ञात बाइक सावर युवकों के द्वारा घुसकर ज्योति मांझी मुर्दाबाद और राजद जिंदाबाद का नारा लगाया गया था।