गुजरात : देशभर में जारी SIR के बीच BLO का मिला शव

Gujrat-BLO

सूरत : गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीएलओ (BLO) का शव अपने बाथरूम में मिला है। अब पुलिस ये पता करने में जुटी है कि महिला की मौत कैसे हुई। बता दें कि देश के कई राज्यों में विशेष गहन पुनर्रीक्षण (SIR) चल रही है।

गुजरात में बीएलओ का काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों की मौत की खबर लगातार सामने आ रही है। सूरत नगर निगम में कार्यरत एक महिला बीएलओ की अचानक मौत हो गई है, जिससे परिवार में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार, सूरत नगर निगम में कार्यरत और बीएलओ के रूप में कार्य कर रहीं डिंकल सिंगोड़ीवाला अपने घर के बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिलीं। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया।

डिंकल सिंगोड़ीवाला को SIR के काम के तहत बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उनकी मौत कैसे हुई है।

सूरत की डिप्टी कलेक्टर नेहा सवाना ने बताया कि डिंकल सिंगोड़ीवाला पहुत अच्छी बीएलओ थीं, अब तक उन्होंने अपने इलाके में 45% जितना कार्य कर लिया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह बाथरूम में गई थीं। बाथरूम में वेंटिलेशन की कोई व्यवस्था नहीं थी।

वहां गैस गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस की वजह से उनकी मौत हुई है, ऐसा अभी लग रहा है। उनको काम का कोई टेंशन नहीं था, क्योंकि उनके जोन में सबसे बढ़िया काम करती थीं और 45% जितना कार्य वह पूरा कर चुकी थीं। अगर किसी बीएलओ को कोई दिक्कत भी है तो वह हमसे संपर्क करते हैं और हम उनका समाधान फौरन कर देते हैं।