चूरू : चूरू के तारानगर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 65 वर्षीय महिला के घर के पास में काम कर रहे एक व्यक्ति ने उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है, महिला शहरी क्षेत्र में मकान में अकेली रहती है, जो बाल विधवा मानसिक कमजोर है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर तारानगर थाने में बुजुर्ग महिला के 45 वर्षीय भांजे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला के भांजे ने दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि वह तारानगर के शहरी क्षेत्र में रहता है। शहर में ही उसकी मौसी, जो की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला है, जो अकेली रहती है। आरोप लगाया गया है कि उसकी मौसी बदहवास अवस्था में उसके पास आई और बोली कि मेरे घर पर खेमचंद आया। जो की मोहल्ले में सड़क बन रही थी, वहां काम करता है, जिसने मेरे को कमरे में पटक कर, जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फिर वहां से भाग गया।
वहीं, घटना को लेकर तारानगर थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया है कि बुजुर्ग महिला कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य लिए जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।