झारखंड : धनबाद पुलिस ने किया साइबर गिरोह का भंडाफोड़, 5 अपराधी गिरफ्तार; ATM कार्ड-फोन बरामद 

Dhn-Cyber-Gang-Arrested

धनबाद : झारखंड के धनबाद में जिला पुलिस ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर साइबर गिरोह के दबोचने की जानकारी दी। जिसमे सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में टीम गठित कर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित होटल मैहर में छापेमारी की गई। 

छापेमारी के दौरान होटल मैहर के एक कमरा में 5 व्यक्ति बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ संदिग्ध अवस्था में पाये गए। तलाशी के दौरान उन पांच व्यक्तियों के पास से 10 मोबाइल फोन मिले। जिनमे फर्जी तरीके से अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से निर्गत विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड लगे मिले। 38 विभिन्न बैंको का ATM कार्ड, बैंक खाता एक्टिवेट करने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनिया के 16 सिम कार्ड, फिंगर प्रिंट क्लोन करने की सामग्री, M-ATM, पेटीएम कंपनी को POS मशीन जब्त किया गया। इस सबंध में बैंक मोड़ थाने में सुसंगत धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस को दिए ब्यान में पांचों साइबर अपराधियों ने बताया कि वह लोग अपने अन्य साथियो के माध्यम से विभिन्न बैंको का डमी खाता उपलब्ध कराते है। ये लोग फर्जी APK फ़ाइल जैसे DTO E-चालान, SBI रिवॉर्ड, YONO SBI से सम्बंधित मैसेज भेजकर OTP ऐक्सेस अडमिंपनल की मदद लेकर कॉल फॉरवर्ड करके SMS एवं OTP की विवरणी प्राप्त कर उसके बैंक खाते से रूपये की निकासी कर लेते थे। 

उनके पास से बरामद मोबाइल  फोन की जांच करने पर पाया गया कि व्हाट्सअप चैट में बहुत सारे ATM का फ़ोटो, विभिन्न बैंको का अकाउंट नंबर और उसका फ़ोटो एवं विवरणी प्राप्त हुआ। उक्त खाता नंबरो का भारत सरकार द्वारा साइबर फ्रॉड से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराने का प्लेटफॉर्म NCRP एवं JIMS पोर्टल में अवलोकन करने पर पाया गया कि इन खातो के विरुद्ध साइबर फ्रॉड से सम्बंधित शिकायत विभिन्न राज्यो में दर्ज है।

गिरफ्तार अभियुक्त : (1) सूरज चौहान गौतम बुद्ध नगर नोएडा  उत्तर प्रदेश, (2) साहिल खा सेक्टर 49 जीबीटी उत्तर प्रदेश, (3) पिंटू कुमार मंडल बुधुडीह गिरिडीह, (4) बिकु साह विक्रमगंज रोहतास बिहार (5) बसंत कुमार मंडल भूली ई ब्लाक धनबाद

बरामद सामग्री : (1) मोबाइल 10, (2) ATM कार्ड 38, (3) नकद 6 हज़ार, (4) बैंक के खाते मोबाइल फोन से लिया गया फ़ोटो 203 पेज, (5) महिंद्रा स्कार्पियो JH10CX 7722, (6) फिंगर प्रिंट क्लोन की सामग्री, (7) M-ATM 1, (8) पेटीएम कंपनी का POS मशीन 2

छापेमारी दल : (1) प्रवीण कुमार थाना प्रभारी बैंक मोड़ (2) तारिक वासिम SI (3) अभय कुमार SI (4) शबाज अंसारी SI (5) नरेंद्र कुमार आरक्षी समेत बल