रांची : होटल ताज और हेमंत सोरेन सरकार के बीच हुआ एमओयू

Hemant-Soren

रांची : झारखंड मंत्रालय के सभागार में बुधवार को होटल ताज और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के बीच एमओयू हुआ. इसके तहत राजधानी रांची के धुर्वा स्थित कोर कैपिटल में होटल खुलेगा. सीएम हेमंत सोरेन और टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन की मौजूदगी में एमओयू संपन्न हुआ.

झारखंड की राजधानी रांची के लिए खुशखबरी है. अब रांची के धुर्वा स्थित कोर कैपिटल में होटल ताज बनेगा. इसके लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार को झारखंड मंत्रालय में होटल ताज के साथ एमओयू किया. सीएम हेमंत सोरेन स्वयं मौके पर मौजूद थे.

एमओयू को लेकर झारखंड मंत्रालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में नगर विकास एवं आवास विभाग और द टाटा इंटरप्राइजेज की अनुषंगी इकाई द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के बीच ताज होटल के निर्माण को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर संपन्न हुआ.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसी व्यवस्था खड़ा करना चाहते हैं, जहां सभी की भागीदारी से झारखंड को एक नई पहचान दे सकें. नीतियां अच्छी हों तो लोगों को रोजगार के लिए पलायन की जरूरत नहीं पड़ेगी. झारखंड को नयी दिशा देने के लिए पूरी ताकत के साथ राज्य सरकार काम कर रही है. देश के विकास में झारखंड का शुरू से अहम योगदान रहा है. ताज होटल से पर्यटन के विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही झारखंड को वैश्विक पहचान मिलेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि टाटा समूह के साथ झारखंड का रिश्ता काफी पुराना है. इस रिश्ते के 100 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं. इस दौरान टाटा समूह औद्योगिक और अन्य माध्यमों से झारखंड के विकास में अहम भूमिका निभाती आ रही है. इस रिश्ते को हम और भी मजबूत कर सकते हैं. वर्षों पुराने इस रिश्ते को लेकर टाटा समूह से पूरे अधिकार से कह सकता हूं कि वह राज्य की जनता के हितों को प्राथमिकता दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *