रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है. वहीं, दूसरी तरफ कई बीजेपी के निलंबित विधायकों प्रदर्शन सदन के बाहर चल रहा है. झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज अंतिम दिन है. शुक्रवार को कई विधेयक पेश किये गये. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
झारखंड निजी विश्व विद्यालय विधेयक 2024 विधानसभा से पारित हो गया है. ये विधेयक मंत्री चंपाई सोरेन ने सदन में रखा. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसमें संशोधन का सुझाव दिया है. झारखंड विधानसभा से एक और विधेयक पारित हो गया है. खनिज धारित भूमि उपकर विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया है. झारखंड विधानसभा से अग्निशमन विधयेक और कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024 पारित हो गया है.