गजरौला/अमरोहा : दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में एक बार फिर कांवड़ियों के लिए आरक्षित मार्ग पर शिव भक्तों की दो बाइकें आपस मे टकरा गई।
इस हादसे में दो शिवभक्तों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। हादसे के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शवों को पोस्टमार्टम भिजवाकर का घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा रविवार की रात करीब 12 बजे होने की बात सामने आई है। मूलरूप से कोतवाली डिडौली के गांव पतेई खालसा निवासी गौरव पुत्र गुड्डू गजरौला के मुहल्ला नाईपुरा में अपने मौसा हिंमाशु के घर पर रहकर गांव जलालपुर स्थित कृष्ण इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की पढ़ाई करता था। वह मुहल्ले के रहने वाले दीपक के साथ बाइक पर सवार होकर ब्रजघाट से जल लेने के लिए गया था।
गौरव की बाइक हाईवे पर कांवड़ियों के लिए आरक्षित सड़क पर नोबल पब्लिक स्कूल के पास आईसीआईसीआई बैंक के सामने बरेली के थाना फतेहपुर गंज के गांव मेन गिरी मिर्जापुर निवासी राजकुमार की बाइक से टकरा गई। राजकुमार की बाइक पर तीन लोग सवार थे। जिनमें स्वयं राजकुमार, रामेश्वर व जसपाल हैं। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार गौरव व राजकुमार की मृत्यु हो गई। बाकी तीन घायल हो गए।