रांची : झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहे हैं। पहले चरण में राज्य की 43 सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। वोटिंग शाम पांच बजे तक होगी। राज्य के लगभग 1.37 करोड़ मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। तीन बजे तक 59.28 फीसदी से अधिक वोटिंग हो चुकी है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक बुधवार को पहले चरण में 43 सीटों में सरायकेला-खरसांवा में सबसे अधिक वोटिंग हुई है। यहां अब तक 68.38 फीसदी मतदान हुआ है। दूसरे नंबर पर लोहरदगा है। यहां 65.99 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सिमडेगा में 64.31 प्रतिशत मतदान जो फिलहाल तीसरे स्थान पर है।
वोटर टर्नआउट एप पर जारी निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक तीन बजे तक 59.28 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।